2012-13 की आखिरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ महज 4.8 पर्सेंट रही है, जिबकी इसी फाइनैंशल ईयर की पिछली तिमाही में यह 4.7% रही थी। वित्त वर्ष 2011-12 की आखिरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 5.1 पर्सेंट रही थी।
2012-13 की चौथी तिमाही में कृषि क्षेत्र की ग्रोथ 2 पर्सेंट से घटकर 1.4 पर्सेंट हो गई। इसी दौरान मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 0.1 फीसदी से बढ़कर 2.6% हो गई और माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 5.2% से घटकर 3.1 पर्सेंट रह गई है।
वित्त वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही में कम्यूनिटी, सोशल और पर्सनल सर्विसेज की ग्रोथ 4 पर्सेंट है। इसी अविधि में बिजनस, होटेल, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशंस सर्विसेज की ग्रोथ 5.1 पर्सेंट से बढ़कर 6.2 पर्सेंट रही। फाइनैंस, इंश्योरेंस, रीयल्टी और बिजनस सर्विसेस की ग्रोथ 9.1% रही।
वित्त वर्ष 2012-13 की जनवरी-मार्च तिमाही में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 7.3 फीसदी से घटकर 6.6 पर्सेंट रह गई। इसी दौरान इंडस्ट्री की ग्रोथ 2.1 फीसदी से बढ़कर 2.7 फीसदी रही। कृषि क्षेत्र की ग्रोथ 3.6 फीसदी से घटकर 1.9 फीसदी रही। सालाना बेस पर वित्त वर्ष 2013 में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 2.7 फीसदी से घटकर 1 फीसदी रही। कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ग्रोथ 5.6 फीसदी से घटकर 4.3 फीसदी रही।
सरकार इन जीडीपी आंकड़ों के बीच कुछ कठोर फैसले लेने के मूड में है। दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि चुनावी साल में सरकार शायद ही कठोर फैसले लेने की हिम्मत करे। लेकिन, ऐसा नहीं होता है तो इकॉनमी की हालत और पस्त होगी। इन्वेस्टमेंट पर ब्रेक लगेगा, नौकरियों में कटौती होगी और ग्लोबल स्तर पर भारत की रेटिंग प्रभावित होगा। सरकार ने माना है कि हालात खराब हैं।
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया का कहना है कि 6 प्रर्सेंट की ग्रोथ हासिल करना अब भी मुश्किल लग रहा है। जीडीपी फिगर की घोषणा के बाद फैली निराशा का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी जबर्दस्त देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स में करीब 400 पॉइंट्स की गिरावट आई है। निफ्टी भी 120 पॉइंट्स फिसला है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/indias-fy13-gdp-growth-hits-decade-low-of-5/businessarticleshow/20362380.cms
वित्त वर्ष 2012-13 की जनवरी-मार्च तिमाही में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 7.3 फीसदी से घटकर 6.6 पर्सेंट रह गई। इसी दौरान इंडस्ट्री की ग्रोथ 2.1 फीसदी से बढ़कर 2.7 फीसदी रही। कृषि क्षेत्र की ग्रोथ 3.6 फीसदी से घटकर 1.9 फीसदी रही। सालाना बेस पर वित्त वर्ष 2013 में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 2.7 फीसदी से घटकर 1 फीसदी रही। कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ग्रोथ 5.6 फीसदी से घटकर 4.3 फीसदी रही।
सरकार इन जीडीपी आंकड़ों के बीच कुछ कठोर फैसले लेने के मूड में है। दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि चुनावी साल में सरकार शायद ही कठोर फैसले लेने की हिम्मत करे। लेकिन, ऐसा नहीं होता है तो इकॉनमी की हालत और पस्त होगी। इन्वेस्टमेंट पर ब्रेक लगेगा, नौकरियों में कटौती होगी और ग्लोबल स्तर पर भारत की रेटिंग प्रभावित होगा। सरकार ने माना है कि हालात खराब हैं।
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया का कहना है कि 6 प्रर्सेंट की ग्रोथ हासिल करना अब भी मुश्किल लग रहा है। जीडीपी फिगर की घोषणा के बाद फैली निराशा का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी जबर्दस्त देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स में करीब 400 पॉइंट्स की गिरावट आई है। निफ्टी भी 120 पॉइंट्स फिसला है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/indias-fy13-gdp-growth-hits-decade-low-of-5/businessarticleshow/20362380.cms