8/06/2013

रघुराम राजन होंगे आरबीआई के नए गवर्नर

नई दिल्ली।। मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नए गवर्नर होंगे। वह रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर होंगे। राजन वर्तमान गवर्नर डी. सुब्बाराव की जगह लेंगे। राजन 4 सितंबर को अपना कार्यभार संभालेंगे। गौरतलब है कि सुब्बाराव का रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर 5 साल का कार्यकाल 4 सितंबर 2013 को पूरा हो रहा है।

इंटरनैशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) के मुख्य अर्थशास्त्री राजन को पिछले साल अगस्त में वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था।

रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के रूप में राजन के सामने कई चुनौतियां होंगी। उन्हें गिरते रुपये को थामने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। इसके साथ ही उन्हें मौजूदा स्लोडाउन के इस दौर में सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई से भी लड़ना होगा।
अपने खुले और स्पष्ट विचारों के लिए जाने जाने वाले राजन को 2008 की मंदी की भविष्यवाणी करने के लिए भी जाना जाता है।

आईआईएम अहमदाबाद और आईआईटी दिल्ली के छात्र रहे राजन ने अपनी डॉक्टरेट मैसाचूसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से की है। मुख्य आर्थिक सलाहकार बनने से पहले वह शिकागो यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रफेसर थे। फाइनैंशल सेक्टर के सुधारों पर तैयार रिपोर्ट में भी राजन शामिल थे। यह रिपोर्ट योजना आयोग ने तैयार कराई है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/raghuram-rajan-appointed-rbi-governor/businessarticleshow/21650619.cms

No comments:

Post a Comment