3/10/2013

1125 कंपनियों पर सरकार ने लगाया रोक, नियमों का किया था उल्लंघन

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को बताया कि 1 अप्रैल 2009 से 25 फरवरी 2013 तक सूचीबद्धता समझौते के प्रावधानों का पालन नहीं करने तथा पंजीकरण शुल्क का भुगतान नहीं करने के लिए 1125 कंपनियों के कारोबार करने पर रोक लगा दी गई है। चिदम्बरम ने प्रश्नकाल के दौरान एकनाथ गायकवाड़, ए गणेशमूर्ति तथा रत्ना सिंह के सवालों के जवाब में बताया कि वर्ष 2009-10 के दौरान 420, वर्ष 2010-11 के दौरान 84, वर्ष 2011-12 के दौरान 412 तथा वर्ष 2012-13 के दौरान 209 कंपनियों तथा कुल मिलाकर 1,125 कंपनियों के कारोबार करने पर रोग लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन कंपनियों के कारोबार करने पर रोक लगाई गई है, वे विभिन्न स्टॉक एक्सचेंज में कार्यरत थीं। चिदम्बरम ने बताया कि कंपनियों के कारोबार करने पर रोक लगाने का नुकसान उन निवेशकों को होता है, जो इन कंपनियों में पैसा लगाती हैं। लेकिन स्टॉक एक्सचेंजों ने एक प्रारूप और प्रक्रिया निर्धारित कर रखी है, जिसका पालन कंपनियों को ट्रेडिंग पर रोक लगाने से पूर्व किया जाता है। इस प्रक्रिया में निवेशकों को कई माह पहले ही कंपनी को कारोबार करने से रोक लगाने का नोटिस दिया जाता है, जिससे कंपनी निवेशकों से और पैसा नहीं उगाह सकती। इससे निवेशकों के पास भी कंपनी से कारोबार समाप्त करने का पर्याप्त समय होता है और वे एक्सचेंज से बाहर के प्लेटफॉर्म पर अपने शेयर बेच सकते हैं। courtesy Dainik Bhaskar dated 10.03.2013

No comments:

Post a Comment